बीकानेर। यूक्रेन की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों व विद्यार्थियों की सहायता एवं इन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सरकार ने इस कार्य के लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव को विदेश मंत्रालय और यूक्रेन दूतावास से समन्वय रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन नंबर 181, टेलीफोन नंबर 0141-2229091/2229111 तथा मोबाइल 8306009838 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त rajfound-rj@nic.in पर ईमेल किया जा सकता है।
यूक्रेन की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रवासी राजस्थानियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
