चूरू, में पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां दो शातिर ठगों ने चार लोगों से करीब 18 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार युवकों ने छापर पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। छापर पुलिस के अनुसार, आबसर सुजानगढ़ निवासी इन्द्र सिंह ने रिपोर्ट में दर्ज कराई है कि संखवास तहसील मारवाड़ मुंडवा नागौर निवासी राहुल सिंह और जावा नागौर निवासी अर्जुनराम मेघवाल उनके गांव में बाबा रामदेव के नाम पर गोशाला चला रहे हैं। पिछले एक साल से राहुल हमारी गौशाला से जुड़ा हुआ है। इसके चलते उससे हमारी जान पहचान हो गई। राहुल सिंह और अर्जुनराम ने बताया कि वह जयपुर सचिवालय में रीडर है। 14 मई को राहुल ने फोन कर कहा कि अभी उसकी ड्यूटी अजमेर पुलिस परीक्षा में लगी हुई है। किसी जानकार को राजस्थान पुलिस में लगाना है तो परीक्षा में पास करवा दूंगा। जयपुर आईजी ने मुझे 6 लोगों का काम करने के लिए कहा है। उसकी झूठी बातों में आकर मैने अपने बेटे को नौकरी लगाने की बात कही। दोनों ठगों ने कहा कि आपके लिए 4 लाख रुपए है और बाकी के लिए 5 लाख रुपए लगेंगे। मैने कहा कि 3 ओर युवकों को भी पुलिस में नौकरी दिलानी है। इस तरह हम लोगों ने आरोपियों को 18 लाख 70 हजार रुपए दिए। परीक्षा के बाद जब रिजल्ट आया तो चारों युवकों का नंबर नहीं आया। इसके बाद जब आरोपियों को फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया और बाद में उसने अपना नंबर बंद कर दिया। उसके घर जाने पर घर पर ताला लगा मिला। वहीं मामले में पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।