सेवा परमोधर्म सुजानदेसर में सेवादार जरूरतमंद को पंहुचा रहे है खाना

हर रोज दे रहे भोजन के 650 पैकेट, जरूरत हो तो इस नंबर पर बताएं

बीकानेर। बीकानेर इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है। इस महामारी के दर्द के बीच यह सुखद बात है कि इसने मानवता का नया अध्याय लिख दिया है। सुजानदेसर और गंगाशहर के युवाओं का बाबा रामदेव मित्र मंडल (The crazy boy’z group) ग्रुप प्रतिदिन 650 लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है। ये युवा सेवा के इस काम के पीछे पागलों की तरह लगे हुए हैं। ग्रुप के मुकुल उपाध्याय ने बताया कि लॉक-डाउन चलने तक वे यूं ही सेवा करते रहेंगे। गंगाशहर और सुजानदेसर तक यह सेवा पहुंचाई जा रही है। उपाध्याय ने कहा कि हमारी पूरी टीम भँवर उपाध्याय ,राहुल बत्रा, जितेंद्र, जयकिशन, लोकेश, गोपीकिशन ,श्याम जी ,सुनील, कैलाश , राधे भाईया अपनी पुरी कोशिश कर रही है कि हर एक जरूरतमंद तक हम पहुँच सके । किसी भी जरूरतमंद को खाने की जरूरत हो तो ग्रुप के भंवर उपाध्याय से सम्पर्क करें 8233335872

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *