कोटा, राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कोटा में भी गर्मी का कहर लोगों पर बरस रहा है। भीषण गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही मजदूरी करने भोपाल से आया था। घटना कोटा के अनंतपुरा इलाके की है। पुलिस का मानना है कि युवक तेज गर्मी से बेहोश होकर गिर गया। फिर पानी नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मूल रूप से भोपाल का रहने वाला सूरज (50) परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए कोटा आया था। वह बरड़ा बस्ती की खदान में काम करने आया था। लखावा में टापरी बना कर रह रहा था। शनिवार को लखावा से पैदल खान की तरफ आया। दोपहर में वापस घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर वह गिर पड़ा। बरड़ा बस्ती में सुनसान जगह पर यह घटना हुई। तेज गर्मी के चलते वहां कोई आवाजाही नहीं थी। काफी देर तक पानी नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। इधर, जब वह शाम तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह उसका शव आसपास से गुजर रहे लोगों को दिखा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव बेटे की सुपुर्द कर दिया।

शरीर पर नहीं चोट के निशान
अनंतपुरा थाने के जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों से बरड़ा बस्ती में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। बाद में परिजनों ने शिनाख्त कर ली। मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं है। न ही संदिग्ध हालात में मौत है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि तेज गर्मी के चलते बेहोश होकर गिरने और समय पर पानी नहीं मिलने के चलते मौत हुई है, जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी।