
बीकानेर, 30 नवंबर। गड़ियाला फांटा से राष्ट्रीय राजमार्ग-911 सेवड़ा फांटा को जोड़ने वाली 61.80 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कोलायत विधायक अंशुमान भाटी के पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए इस परियोजना की स्वीकृति प्रदान की है।
सड़क निर्माण का महत्व
यह सड़क ग्राम पंचायत मंडाल चारणान, गड़ियाला, गिराजसर, देवड़ों की ढाणी, नगरासर, सेवड़ा, शिम्भू का भुर्ज, और पैथड़ों की ढाणी सहित 35 से अधिक राजस्व गांवों और सैकड़ों ढाणियों को जिला मुख्यालय बीकानेर और तहसील मुख्यालय कोलायत से जोड़ेगी। साथ ही, बज्जू तहसील के गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग-11 और बीकानेर से सीधा जुड़ाव मिलेगा।
धार्मिक और स्वास्थ्य सुविधाओं में मददगार
यह सड़क हिंदू धार्मिक आस्था के केंद्र, करणी माता मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी। लाखों श्रद्धालु हर वर्ष इसी सड़क से मंदिर तक पहुंचते हैं। इसके अलावा, यह स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
सीमाई इलाकों का सीधा जुड़ाव
इस सड़क के निर्माण से बाप, सांवरा, नोख, बीकमपुर और रणजीतपुरा होते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक सीधा संपर्क स्थापित होगा। यह क्षेत्र की रणनीतिक और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति देगा।
विधायक ने व्यक्त किया आभार
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र का समग्र विकास होगा और ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
यह परियोजना क्षेत्र के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।