बीकानेर। संभाग का सबसा बड़ा अस्पताल पीबीएम में पिछले कई सालों से हो रहे भ्रष्टचार व स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने आज जिला कलक्टर कार्यालय के सामने पीबीएम अधीक्षक का पुतला फुकां। इस मौके पर वेद व्यास ने कहा कि पीबीएम अधीक्षक के आखों के सामने जमकर भ्रष्टचार हो रहा है वहीं स्वच्छता के नाम पर कोरी कागजी कार्यवाही हो रही है। जगह- जगह गंदगी पड़ी है।
ज्यादातर टायलेट तो बंद पड़े है। वहीं सुरक्षा के लिए लगे होमगार्ड भी पूरे नहीं है। इसको लेकर पिछले दिनों सोसायटी ने पीबीएम अधीक्षक का घेराव कर उनकी कुर्सी को पट्टी से बांध दिया। इससे नाराज अधीक्षक ने कहा कि जिन लोगों ने घेराव किया वह ब्लेकमेलर व समाजकंट है।
वेद व्यास ने हा कि ये बयान अशोभनीय है हमने जनता के लिए कार्य किया है और अगर जनता के कार्य करना समाजकंटक है तो हम समाजकंटक है।