अवैध नशीली गोलियों का खेप पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्त में

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत आज पुलिस ने दो आरोपियों के पास से नशीली गोलियों की खेप के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक लाख तेईस हजार गोलियों के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में टीम का गठन कर जैसलमेर बाईपास के पास इनको पकड़ा हैं।
पुलिस ने नाल थाना क्षेत्र में कोयले से भरे ट्रक में अवैध नशीली गोलिया ले जा रहे बिशन कुमार पुत्र भवरलाल जाति बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी चिडींमोटाई पीएस चाखू फलोदी जोधपुर व मंगलाराम पुत्र हरलाल बिश्नोई उम्र 28 साल निवासी तालरिया पीएस नोख पोकरण जैसलमेर के कब्जे से 1 लाख 34 हजार 500 अवैध नशीली गोलिया व ट्रक नम्बर आरजे 19 जीडी 2982 को जब्त किया गया ।

आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध नशीली गोलिया कहा से खरीदी गई व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं । यह कार्रवाई प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह उके निर्देशन में टीम सदस्यों जयकुमार, पर्वतसिंह, धारा सिंह , बिट्टु कुमार,गोगराज,मुकेश,पुनम का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *