सैनिकों के परिवार के प्रति जवाबदेह हूं, एक परिवार के प्रति नहीं : पीएम 

पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार पर देश की सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया।

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे। सुबह 10 बजे करीब पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे, यहां यूपी के राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी 1100 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण किया।

पीएम मोदी ने रायबरेली के लालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस की सरकारों का भारत की सेनाओं के प्रति कैसा रवैया रहा है। सोनिया गांधी के गढ़ में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की सरकारों पर जमकर वार किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सिद्धू के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाए ‘ये किस तरह के लोग है जिन्हें भारत माता के जयघोष से दिक्कत है, क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे लोगों को किन देशों से समर्थन मिल रहा है यह भी लोग देख रहे है। ऐसी भाषा उनके नेता बोल रहे हैं कि तालियां पाकिस्तान में बजाई जा रही है।’

‘रक्षा सौदे में इमानदारी से बौखला जाती है कांग्रेस’

कांग्रेस द्वारा राफेल के आरोपों पर पीएम ने कहाए ‘आजादी के बाद से ही कांग्रेस की सरकार के दौरान रक्षा सौदों में कोई ना कोई मामा, चाचा, भतीजा माल खा लेता था। इसलिए जब रक्षा सौदा इमानदारी से होता है तो कांग्रेस बौखला जाती है।

सेना की मान मर्यादा उनके चेले चपाटों से परे हैं। जिस पार्टी के लोग हमारे सेना अध्यक्ष को गुंडा कहते हों और कांग्रेस उस नेता को पार्टी में बड़े पद पर बैठेते हैं। कांग्रेस के राज में ना जवान की परवाह की जाती है ना किसान की परवाह की जाती है।

‘कुछ लोग झूठ का ही भोजन करते है’

राफेल मामले पर कांग्रेस द्वारा घोटाले के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, रामचरित मानस में एक चौपाई है, जिसमें कहा गया है कि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ का ही भोजन करते हंै, झूठ ही चबाते रहते हैं, कुछ लोगों ने इन्हीं पंक्तियों को पूरे दिन चबाते रहते हैं।

ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्री झूठा है, वायुसेना भी झूठी है, फ्रांस की सरकार भी झूठी और अब तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट भी झूठा लगने लगा है। लेकिन साथियों सच को श्रृंगार की जरूरत नहीं होती है। झूठ चाहे जितना भी बोला जाए उसमें जान नहीं होती है।’

‘मैं सैनिकों के करोड़ों परिवार के प्रति जवाबदेह हूं, एक परिवार के प्रति नहीं’

हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि भारत की सेना कभी कमजोर ना हों। हमारे लिए जान की बाजी लगाने वाले सैनिकों को मजबूत करना हमारा उद्देश्य है। मैं उस सैनिक और उसके परिवार के प्रति जवाबदेह हूं। जब तक मैं हूं सरकार ऐसा लाखों-करोड़ों परिवारों के प्रति जवाबदेह होगी, एक परिवार के प्रति नहीं। इसके लिए कड़े से कड़े फैसले लेने के लिए भी हमारे कदम कभी पीछ नहीं हटेंगे।

कांग्रेस का राज होता तो डिब्बे में पड़ा रहता ‘तेजस’

अगर 2014 के बाद कांग्रेस की सरकार बनती तो तेजस विमान डिब्बे में बंद कर दिया जाता। यूपीए सरकार के दौरान तेजस प्रोजेक्ट को कमजोर किया गया। ये प्रोजेक्ट पहले से अटका हुआ था कांग्रेस ने इसे मजबूत करने की कोशिश नहीं की। हमारी सरकार आई तो 23 तेजस विमान की खरीद को स्वीकृति दी। पिछले साल एचएएल को 1400 करोड़ की मंजूरी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *