भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2019 के अंतर्गत जैन यूथ क्लब के तत्वावधान मे गंगाशहर के तेरापंथ भवन मे सामूहिक नवकार मंत्र जप व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जैन यूथ क्लब के विशाल गोलछा ने बताया कि सामूहिक जप में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में 287 यूनिट का रक्त संग्रह कर के पीबीएम हॉस्पिटल के बल्ड बैंक में जमा करवाया गया पीबीएम ब्लड बैंक टीम का भी विशष सहयोग रहा। जैन यूथ क्लब से जुड़े मयंक बांठिया ने बताया कि सुबह 7 से सायं 7 बजे तक चले जप में लोगों का काफी उत्साह देखा गया।


क्लब से जुड़े प्रतीक नाहटा ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, हंसराज डागा, कन्हैयालाल बोथरा, ऋषभ सेठिया व अन्य सामाजिक बन्धु उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे। क्लब के सदस्य सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि 17 को महावीर जयंती के दिन दोपहर 12:15 बजे से सामुहिक एकासना का कार्यक्रम तेरापंथ भवन मे ही कराया जाएगा। इस कार्यक्रम मे लगभग 2100 एकासन एक साथ किये जायेंगे।

इसी सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक में पारस डागा, विनोद कोचर, सत्येन्द्र बैद, विपुल कोठारी, सौरव मालू, अभिषेक कोचर, सुनील भंसाली, हेमंत सिंगी, विनीत बोथरा, अमित बोथरा, भरत गोलछा, गुलाब बोथरा, विकास कोचर, पुनेश मुसरफ व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।