हुक्काबार पर पुलिस करेंगी सख्ती

बीकानेर। पुलिस ने शहर में चले अवैध हुक्काबारों के खिलाफ का मानस बना लिया है,जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि अगर हुक्काबार नियम विरूद्ध चल रहे और इनमें नशाखोरी होती है तो कार्यवाही की जायेगी। जानकारी में रहे कि बीकानेर में पिछले कुछ सालों से हुक्काबारों का चलन बढ गया है, शहर में चल रहे आधा दर्जन से ज्यादा हुक्काबार नशाखोरी और अय्याशी के ठिकाने बने है,जहां नयी पीढी के युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है। यहां बेफिक्री के साथ कॉलेजी छात्र-छात्राएं और युवक युवतियां नशाखोरी के लिये पहुंचेते है, शहर की पॉश कॉलोनियों में नए नए हुक्का बार खुल गए हैं। इनमें लड़के और लड़कियां दोनों एक साथ मिलकर धुएं के छल्ले बनाते हुए दिख जाएंगे,जो मदहोशी की लत के शिकार हो रहे है। अभी हाल ही रानी बाजार के एक हुक्काबार में स्कूली छात्रा का नशा देकर उसके साथ अश£ीलता का मामला उजागर होने के बाद शहर के हुक्काबार एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है। शहर रथखाना,रानी बाजार पट्टी पेड़ा,सागर होटल के सामने,सिने मैजिक के सामने समेत आदि क्षेत्रों में अलग अलग जगह हुक्का बार खुल गए हैं। इन हुक्काबारों में नशे के कस खिंचने के लिये आने वाले युवाओं में अधिकतर कॉलेज में पढऩे वाले वे युवा हैं जो बाहर से आकर यहां हॉस्टल आदि में रहते हैं जिन पर उनके अभिभावकों की नजर न रहने से वे पढ़ाई से इतर इन गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि हुक्का बार में धुएं के कस लेने के बाद ऐसे युवा अन्य कई नशे की चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं। इन हुक्का बार को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन न होने से पुलिस यहां बहुत कम कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *