
अजमेर। पुष्कर बायपास पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कायड़ विश्रामस्थली के पास हुई, जब तेज रफ्तार पिकअप बजरी से भरे ट्रॉले में पीछे से घुस गई। हादसे में पिकअप में सवार थांवला निवासी हनुमान रावत और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल मंगलाराम और धर्मेंद्र को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
गेगल थाने के प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पर यह हादसा हुआ। पिकअप की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन ट्रॉले के पिछले हिस्से में जा टकराया, जिससे पिकअप पूरी तरह चकनाचूर हो गई और ट्रॉले का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों में शोक
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।