देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। अत्यधिक शीत लहर के चलते शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश निकालकर विद्यालयों में समय परिवर्तन अथवा अवकाश करने के लिये जिला कलक्टर को ही अधिकृत कर दिया है। जिसमें 15 जनवरी तक गैर सरकारी व सरकारी स्कूलों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप समय परिवर्तन या अवकाश का निर्णय ले सकते है। जिसके लिये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यथावश्क निर्णय लिया जाने की बात कही गई है। छुट्टियों को लेकर वायरल हो रही है सूचनााएं
इस आदेश के बाद सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जबकि इस आदेश में ऐसा कुछ भी इंगित नहीं है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर को इस आदेश से अपने जिले की मौसम परिस्थितियों के अनुकुल निर्णय लेने की बात कही है।
Pinco Casino combines modern technology with verifiable statistical fairness. All gameplay is powered by randomization engines tested for full independence. pinco bet bonus...