बीकानेर, प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में 11 मई से गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो जाएगी लेकिन स्कूल वापस कब खुलेंगे, ये तय नहीं है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए छुटि्टयों का आदेश तो जारी कर दिया है लेकिन नए सेशन का कलेंडर अब तक शिक्षा मुख्यालय पर ही अटका हुआ है। हालांकि एक जुलाई से ही स्कूल फिर से शुरू करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सोमवार रात एक आदेश जारी करके 11 मई से स्कूल्स में छुटि्टयों कर दी। ऐसे में मंगलवार को इस शिक्षा सत्र का स्कूल में अंतिम दिन होगा। नए सेशन का कलेंडर अब तक जारी नहीं हुआ है। लंबे समय से कलेंडर शिक्षा सचिव के पास विचाराधीन ही पड़ा है। इस पर निर्णय नहीं होने से स्कूल वापस कब खुलेंगे, ये तय नहीं है। विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 23 जून तक टीचर्स के लिए अवकाश रहेगा और 24 जून से टीचर्स को स्कूल आना होगा। एक जुलाई से स्टूडेंट्स को स्कूल आना होगा। इसी दिन से नया सेशन शुरू होगा।

CBSE स्कूल में भी छुटि्टयां

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये आदेश CBSE स्कूल्स के लिए भी है। अगर इन स्कूल्स में कोई एग्जाम चल रहे हैं तो स्कूल चला सकते हैं अन्यथा वहां भी अवकाश होगा। अगर कोई स्कूल सरकारी आदेश के बाद भी बिना वजह बच्चों को स्कूल बुलाते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी है। दरअसल, शिक्षा विभाग से जुड़े प्राइवेट स्कूल्स भी अपने हिसाब से ही छुटि्टयां करते हैं।