कोलायत में अधिकाधिक शैक्षणिक संस्थान खुलवाना सर्वोच्च प्राथमिकता-भाटी
बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया बास में समग्र शिक्षा की ओर से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 26.06 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित तीन हॉल मय बरामदों का बुधवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समसा के तहत विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कक्ष बनाए जाते हैं। इस वर्ष अब तक ऐसे 36 कक्ष बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा खारिया बास जागरूक गांव है। यहां के लोगों ने शिक्षा का महत्त्व समझा है। उन्होंने कहा कि यदि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देंगे तो वे आगे कैसे बढ पाएंगे? इसके मद्देनजर उन्होंने सभी बच्चों को पढा-लिखाकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का बड़ा योगदान होता है। यदि किसी गांव के शत-प्रतिशत लोग शिक्षित होते हैं तो वह गांव आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कोलायत क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान खुलें। उच्च शिक्षा के मामले में भी क्षेत्र को लाभ हो। उन्होंने कहा कि हदां में कॉलेज खुलने से 15 ग्राम पंचायतों के विद्यार्थियों को सहूलियत होगी।
इस अवसर पर मंत्री भाटी ने गांव के अस्पताल की भूमि के लिए 3 लाख रुपये देने वाले भामाशाह पाबूराम का सम्मान किया। इस अवसर पर भंवर लाल सेठिया, उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश बडगूजर, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, खारिया बास सरपंच भंवरलाल विश्नोई, खारिया पतावतान सरपंच भवानी शंकर सोनी, पंचायत समिति सदस्य हेतराम कड़वासरा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अधिशासी अभियंता नफीस खान तथा दुर्गेश सोनी आदि मौजूद रहे।