जयपुर, राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में 3 इंच तक बारिश हुई है। अजमेर और सवाई माधोपुर में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। राहत की बात ये है कि इस सीजन में पहली बार बारिश से बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक हुई है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो आज जयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ एरिया में भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक सबसे ज्यादा बरसात 82MM जयपुर जिले के फुलेरा एरिया में हुई। जयपुर के अलावा अजमेर, बारां, बीकानेर, बूंदी, चित्तोड़गढ़, धौलपुर, नागौर और सीकर जिले एरिया में 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात दर्ज हुई। श्रीमाधोपुर, कुचामन, मकरना, किशनगढ़-रेनवाल, सांभर, बज्जू, डूंगरगढ़, बारां और रूपनगढ़ में 60MM से ज्यादा बारिश हुई।

जयपुर में सुबह से रूक-रूक कर बारिश जारी
जयपुर में आज दूसरे दिन भी सुबह से रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रही है। इससे पहले रविवार को भी जयपुर में कई जगह तेज बरसात हुई। सड़कों पर सीवर लाइन टूटने से गहरे गड्ढे हो गए। जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले कल जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान भी 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। जयपुर में दो दिन से हो रही बरसात और आसमान में बादल छाने के बाद सुबह से ठंडी हवाएं भी चलने लग गई।

बीसलपुर में आया 2 दिन का पानी
इस सीजन बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पहली बार पानी की आवक हुई है। जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर प्रतीक चौधरी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर दो दिन हुई बारिश से बांध में 7 सेमी. पानी की आवक हुई है, जिससे बांध का गेज 309.14 से बढ़कर 309.21 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। ये पानी जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में 2 की दिन की सप्लाई के जितना है।

भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्री-मानसून की ऐसी बरसात 21 जून तक राज्य के कई हिस्सों में जारी रहेगी। आज बीकानेर अजमेर और जयपुर और आसपास के जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि भरतपुर, कोटा और जोधपुर जिलों के आसपास कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 21 जून को बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 22 जून से प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। 23 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है।