बीकानेर। प्रदेश में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद सक्रियता बढ़ गई है। सरकार कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों का तोहफा भी दे रही है।लम्बे इन्तजार के बाद बीकानेर को भी दीपावली के बाद में यूआईटी चेयरमैन मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस दौड़ में अल्पसंख्यक वर्ग, वैश्य व ओबीसी वर्ग अपनी ताकत लगा रहे है। अल्पसंख्यक वर्ग अपना पुरजोर दमखम लगा रहे पर वैश्य और ओबीसी वर्ग का पलड़ा भरी नजर आ रहा है और सूत्रों के अनुसार वैश्य वर्ग में से ही किसी को काबिज करने की पूर्ण सम्भावना है।
प्रदेश में 14 यूआईटी और जोधपुर व अजमेर विकास प्राधिकरण में लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार था। सूत्राें के अनुसार यूआईटीज में नियुक्तियों की सूचियां फाइनल कर ली गई हैं। इनमें बीकानेर, आबू, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर शामिल हैं। ये नियुक्तियां दिवाली पहले होने की उम्मीद थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि अब यह सूची दीपावली बाद ही आने की संभावना है।