बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाई द लोकल फॉर द लोकल की अवधारणा को साकार करते हुए बीकानेरवासियों के लिये एक ऑनलाईन प्लेटफार्म शुरू होने जा रहा है। जिसमें न केवल व्यापारी अपने सामान को आमजन तक पहुंचा सकते है। बल्कि आमजन भी घर में यूज किये हुए सामान को जरूरतमंदो को बेच कर मुनाफा भी कमा सकते है। बीकानेर के स्थानीय व्यापार को स्थानीय ग्राहकों से जोडऩे और स्थानीय मार्केट को बढ़ावा देने वाला बीकानेर का अपना मल्टिपल सर्विसेज वाला लोकल ऑनलाईन मॉल- माई लोकल अड्डा जल्द ही बीकानेर में शुरू होने जा रहा है। इस ऑनलाईन प्लेटफार्म के जरिये लोकल सेलर्स अपना सामान ऑनलाइन डिस्प्ले कर सकता है और लोकल ग्राहक अपनी पसंद और जरूरतों के अनुसार अपने लोकल दुकानदार से घर बैठे अपनी सहूलियत के अनुसार सामान आसानी से खरीद सकता हैं और माई लोकल अड्डा के ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये आप अपने घर पर बैठे घर के रोजमर्रा की समस्या जैसे छत टपकना, घर के किसी प्रकार के उपकरण खऱाब हो जाना, बच्चों को पढ़ाने के लिये शिक्षक ढूँढना आदि की माई लोकल अड्डा की सेवा ऑनलाईन लोकल बिजनेस डायरेक्ट्री में एक्सपर्ट के माध्यम से उनका हल ढूँढ सकते हैं और अपनी सारी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। माई लोकल अड्डा का उद्देश्य लोकल लोगो को ऑनलाइन की ताकत से जोडऩा है ।