हाथ-पैर तार से बांधकर युवक को मारा, कल शाम पतंग उड़ाते ग्रामीणों ने देखा था

खरवा के खंडहरनुमा भवन में मिला शव।
खरवा के खंडहरनुमा भवन में मिला शव।

अजमेर के ब्यावर के निकट खरवा इलाके में एक सुनसान खंडहरनुमा भवन में युवक की लाश मिली। युवक के हाथ-पैर बिजली के तार से बंधे हुए थे। सूचना मिलने पर ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त 21 वर्षीय जयराम दमामी के रूप में हुई। अजमेर से आई एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार सुबह कुछ लोग राजकीय बालिका स्कूल के पास बने खंडहरनुमा भवन में गए तो वहां कोने में युवक की बॉडी देखी। उसके हाथ-पांव तार से बंधे हुए थे। बाद में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में सदर थाना पुलिस को सूचना की और पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि पुलिस ने शव के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि युवक गांव का रहने वाला था। उसका नाम जयराम दमामी था।

यहीं पर मार कर पटका
प्रारम्भिक जांच में पता चला कि युवक को यही पर हाथ पैर बांधकर मारा गया। ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मंगलवार दोपहर को तो कुछ युवक पतंग उड़ाने आए थे और तब यहां कोई शव नहीं था। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को मंगलवार दोपहर तीन बजे करीब पतंग उड़ाते हुए देखा था। इसके बाद उसे नहीं देखा। शाम को घर नहीं पहुंचा तो तलाश भी की गई। लेकिन कहीं चला गया होगा आ जाएगा, यह मानकर घर वालों ने ज्यादा पता नहीं किया।

रात के समय वारदात अंजाम
युवक की हत्या रात के समय की गई थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मंगलवार दोपहर तक यहां पतंग उड़ाने वाले आए थे, तब कोई शव नहीं था, ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि रात के समय वारदात अंजाम दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *