बीकानेर, 25 नवंबर।
राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी और दौरे से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की।
राज्यपाल मंगलवार शाम 4:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 4:55 बजे रवींद्र रंगमंच में आयोजित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे 6:20 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 6:45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रस्तावित रूट और स्थल का निरीक्षण
राज्यपाल के प्रवास को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संभावित रूट और रवींद्र रंगमंच का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रवेश-निकास, बैठने की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, एडीएम डॉ. दुलीचंद मीणा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल के इस दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।