बीकानेर । पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा राज्य सरकार के द्वारा गोचर , औरण के कब्जाधारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के खिलाफ बेमियादी धरना 44 वें दिन भी जारी रहा । धरने स्थल पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से गौ भक्तों का आवागमन निर्वाध रूप से जारी है । धरना स्थल पर गीतासार व गौ कथा का वाचन बालसंत श्रीछल बिहारी जी द्वारा किया गया आज गौ कथा व गीतासर पूर्णाहुति यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें गौ -माता के जयकारों व भाटी तुम संघर्ष करो से धरना स्थल गूंज उठा । गौ भक्त महिला व पुरुषों द्वारा आहुति दी गयी ।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया दुर्गादेवी हुलासचंद दम्पति ने कथा की पूजा का दायित्व निभाया। इस अवसर पर गौ कथा करते हुए बालसंत श्रीडल बिहारी जी ने कहा कि सनातन धर्म गौ रक्षा को अपना पवित्र कर्तव्य मानता है । इस संबंध में ऋषियों ने गौ रक्षा के लिए विशेष आदेश दिये है । गौ रक्षा तथा सनातन धर्म का पालन करना मनुष्य मात्र का कर्तव्य हैं । बाल संत ने कहा कि भारत की सुख – समृद्धि गौ तथा उसकी संतान की समृद्धि के साथ जुड़ी हुयी है लेकिन सरकारों में बैठे लोग इस बात को भूल जाते है जिसका नतीजा गौ माता व गौ भक्तों को भुगतना पड़ता है । सरकार ने गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमणों को पट्टे देने का आदेश जारी कर पाप कर्म किया है इसका प्रायश्चित यही है कि वो समय रहते अपने ये आदेश वापिस लें व गौ व गोचर संवर्धन के लिए जरूरी कदम उठाये । आज डेढ माह से अधिक समय हो गया है हमारे इस धरने पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी व गौ भक्त उसी उत्साह के साथ बैठे है जिस उत्साह से वो पहले दिन बैठे थे । गौ माता की कृपा भाटी व गौ भक्तों पर बनी रहे व सरकार को सद्बुद्धि मिले ।

बांठिया ने बताया कि इसके पश्चात् पूर्णाहुति यज्ञ का आयोजन जिसमें पुर्णाहुति देवी सिंह भाटी ने दी । पंडित शास्त्री रवि सारस्वत के आचार्यत्व में यज्ञ हुआ यज्ञ के दौरान शास्त्री , मन्नू महाराज व ओछैल बिहारी जी महाराज ने मंत्रोचार किया व गौ भक्तों ने आहुतियां दी। आहुतियां देने वालों में मुख्य रूप से पवन जोशी सरपंच भोलासर , सुजानसिंह सोढा सरपंच प्रतिनिधि गोकुल ज्योतिषाचार्य पं . राजेन्द्र किराड़ , आत्माराम तर्ड , धर्माराम गौदार पूर्व सरपंच अक्कासर , ख्यालीराम बिश्नोई आरडी 860 , जीवणराम कोलायत , सत्यवीरसिंह शेखावत , गिरिराज पारीक सहित कई धर्म परायण महिलाओं ने आहुतिया दी ।

धरना स्थल पर भजन , कीर्तन लगातार चल रहे है आज मशुहर भजन गायिका प्रेमलता पणिया , खोपड़ी महाराज , अर्जुन उपाध्याय कोलायत , पृथ्वीसिंह पंवार सहित अनेक कलाकारों ने गाय , गोचर पर भजनों की प्रस्तुति दी ।

आज साधु – संतों व बीकानेर जिले के बाहर से आये गौभक्तों का अभिनन्दन समाजसेवी देवकिशन चांडक , ब्रजरतन किराड़ , श्याम सुन्दर चांडक पूर्व पार्षद , विजय उपाध्याय ने किया । आज धरना स्थल पर सैकड़ों लोग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष व महिलओं के जत्थे भाटी को समर्थन देने पहुंचे ।