बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्द नवरात्रि के अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर के प्रांगण में श्राराम कला केन्द्र संस्थान के कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को होटल वृद्वावन में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि पिछले 19 साल से संस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
वहीं लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में पिछले 9 साल से मंचन किया जा रहा है। जोशी ने बताया कि रामलीला 29 सित. से 9 अक्टूबर तक आयोजित होगी। संस्थान के संरक्षक विशु प्रकाश भादाणी ने बताया कि आज के जमाने में जहां युवा पीढ़ी मोबाइल व टीवी से आगे नहीं बढ़ रहे है वो लोग संस्कृति से दूर जा रहे है उनको समाज में लेकर आने के लिए रामलीला का आयोजन किया जाता है जिससे युवा वर्ग इससे जुडे रहे।
उन्होंने कहा कि रामलीला के सभी कलाकारों स्टेज में मंच नि:शुल्क मंचन करते है बिना स्वार्थ की एक टीम भावना के साथ अपना किरदार दिखाने में विश्वास रखते है। पिछले 20 दिन से सभी कलाकार दिन रात तैयारी में जुटे है। ये रामलीला आपसी सहयोग से हो रही है।
जोशी ने बताया कि रामलीला के साथ साथ हर बार एक ऐसा संदेश समाज तक पहुंचाने की कोशिश करते है जिससे की समाज में एक नई जागृति पैदा हो पिछले बार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया था। इस बार भी नशा मुक्ति, स्वचछता, पर्यावरण को बचाने का संदेश पर लोगों को जागृत किया जायेगा। इस मौके पर अतिथियों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।