कन्याओं के पैर धोकर-तिलक कर पूजा की जा रही है। साथ ही दाल-चावल लापसी बड़ी की सब्जी, फल और अन्य भोजन कराकर श्रद्धानुसार उपहार दिए जा रहे हैं।
बीकानेर। शारदीय नवरात्र के तहत बुधवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना जारी है। मंदिरों और घरों-संस्थाओं में मैया की पूजा-अर्चना के साथ कन्याओं का पूजन किया जा रहा है।
अष्टमी पर घरों और मंदिरों में अम्बे मैया के पूजन का दौर जारी है। लोगों ने कन्याओं को आमंत्रित किया है। कन्याओं के पैर धोकर-तिलक कर पूजा की जा रही है। साथ ही दाल-चावल, लापसी बड़ी की सब्जी, सूजी का हलवा, फल और अन्य भोजन कराकर श्रद्धानुसार उपहार दिए जा रहे हैं। कई इलाकों में भण्डारे का आयोजन भी रखा गया है।
मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लोग ने माता को लाल चुनरी, श्रीफल, सोलह श्रंगार की सामग्री, फल, माला और अन्य सामग्री चढ़ाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना कर रहे हैं।