अजमेर के मदार रेलवे ट्रेक पर एक युवती की लाश मिली है। युवती की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। यह आत्महत्या है या हादसा, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। GRP ने आस पास में पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा और शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
GRP थाना प्रभारी सुशीला विश्नोई ने बताया कि रेलवे स्टेशन मदार के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शिनाख्ती के लिए आस पास में पता किया लेकिन शिनाख्ती नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को राजकीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
मृतका हरे कलर का पजामा, पीले कलर का कुर्ता व बैगनी कलर का स्वेटर पहने हुई थी। इसकी उम्र करीब 22 से 25 साल है। आस पास के लोगों की माने तो ट्रेन के आने से पहले लड़की ट्रेन के आगे आई और उसकी मौत हो गई। मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। यह आत्महत्या है या हादसा, पुलिस ने अभी क्लीयर नहीं किया है।