घर से निकले युवक की मिली लाश

बीकानेर । रामुपरा बस्ती के एक कॉलेजी छात्र की लाश घड़सीसर पुल के नीचे लावारिश हालात में पड़ी थी,इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने लाश का कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्ती करवाई तो पता चला कि मृतक रामपुरा बस्ती, गली नंबर पांच में रहने वाले किराना दुकानदार श्रवणराम का छोटा लडक़ा चंद्र शेखर मेघवाल है जो कि किसी काम से घर से निकला था और दोपहर करीब साढे तीन बजे उसके घर खबर आई कि चंद्र शेखर की लाश घड़सीसर रेलवे पुल के नीचे बरामद हुई है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो चंद्र शेखर की लाश सीधें मुंह पटरिया के पास पड़ी थी,उसके पैर की एक हड्डी टूटी हुई थी और हाथ की बंद मुठ्ठी में कट्टरपत्ति थी। हालांकि पुलिस का मानना है कि चंद्र शेखर ने रेलवे पुल से नीचे कूदकर खुदकुशी की है,जबकि मृतक के पिता को संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को पुल से नीचे फेंका गया है। मृतक के पिता ने बताया कि मेरा लडक़ चंद्र शेखर फस्र्ट इयर का छात्र था,उसे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं थी और उसका चाल-चलन भी अच्छा था। फिलहाल गंगाशहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की मृग रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रहे गंगाशहर थाने के एएसआई सुरेश देवड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है,फिर भी किसी प्रकार का शक संदेह है तो गंभीरता से जांच पड़ताल की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *