चुनाव से पहले गहलोत का दांव, श्रीकृष्ण बोर्ड का होगा गठन

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की है। सीएम गहलोत से यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर बोर्ड के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने साथ ही सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की भी घोषणा की। इससे पहले सीएम गहलोत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन किया था।

गहलोत बोले- केंद्र को पत्र लिखेंगे

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 30 हजार बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, 303 नए कॉलेज, विद्यालय में 500 छात्राओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने जैसे निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री ने साथ ही सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की भी घोषणा की।

पूर्व सांसद कर्ण सिंह रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज आमजन को दिया जा रहा है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के द्वारा 10 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। अब तक 1.7 करोड़ से अधिक परिवार महंगाई राहत शिविरों से जुड़ चुके हैं तथा 7 करोड़ गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के विद्यार्थियों हेतु छात्रावास के लिए निःशुल्क जमीन आवंटित की गई। आज इन छात्रावासों में विद्यार्थी अध्ययन कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक संदीप यादव, श्री बलजीत यादव, यादव जनजाग्रति से भारत यादव एवं शमंजू यादव, हरसहाय यादव, महेन्द्र यादव, श्री ललित यादव सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *