गैंस सिलेंडर फटा, ढाबे के उड़े गये परखच्चे

नोखा। नागौर रोड के मिस्त्री मार्केट में रात सवा आठ बजे हुए धमाके ने सबको हिला दिया। यहां आशीर्वाद बालाजी मंदिर के पास ओमप्रकाश डेलू के चाय के ढाबे का गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से खोखे में आग लग गई और सामान उछलकर दूर जा गिरा। प्रत्यदर्शी कालूराम भार्गव व पुखराज सुथार ने बताया कि आशीर्वाद बालाजी मंदिर के पास एक चाय के ढाबे में देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और साथ ओर ढाबे का सामान और सिलेंडर के परखच्चे क रीब 20 फीट ऊंचे उछले और दूर तक गिरे। धमाका इतना तेज था कि एक बारगी तो आसपास खड़े लोग सहम गए। ढाबे में से आग के गुब्बारे निकले। आग पर काबू पाने के लिए नोखा नगरपालिका की गाडिय़ां बुलानी पड़ीं। काफी मशक्कत के बाद उपस्थित जनों व दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ढाबा आबादी क्षेत्र में था लेकिन सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *