गायों की मौत पर थाने में मामला दर्ज

बीकानेर। मंगलवार को जस्सूसर गेट पर गायों की मौत के बाद नयाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईदगाह बारी निवासी राजेन्द्र स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि भवन मालिकों ने अपने भवन में शादी समारोह में बचे हुए अपशिष्ट को सड़क पर फेंका जिसे गायों द्वारा खाने से उनकी तबीयत खराब हो गई व कुछ ही देर में मौत भी हो गई। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर 103/19 यू/एस 429, 269, आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ज्ञात रहे शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक साथ छह गायों के मरने की सूचना बताई गई थी। विश्वकर्मा गेट के अंदर काली माता मंदिर के पास अलग-अलग गलियों में पांच गायों व एक सांड की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो भवन हैं नृसिंह भवन व माहेश्वरी भवन। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवन के आगे रात से कोई चासनी (चीनी द्वारा बनाया गया मीठा रस) बाहर गिराई गई थी।
उक्त चासनी को पीने से इन गायों की हालत खराब हो गई और आसपास की गलियों में एक-एक करके मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को क्षेत्रवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि बहुत बार भवन वालों को चेतावनी भी दी गई है कि रात के बचे हुए खाने को इधर-उधर न फेंके, लेकिन कोई परवाह नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *