कांग्रेस के स्टार प्रचारको की सूची में जी 23 ग्रुप की हुयी छुट्टी

देवेंद्र वाणी न्यूज़ जयपुर।

कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ असंतोष का स्वर निकालने वाले नेताओं को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार से बाहर रखा गया है। उनके नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं। कांग्रेस की ओर से राज्य विधानसभा के पहले चरण के लिए जिन 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई, उसमें राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को शामिल नहीं किया है। इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद रिक्त होने और पार्टी के कामकाज को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार असंतोष व्यक्त किया है। पार्टी के 23 नेताओं ने हाईकमान को एक पत्र भी लिखा था। असंतुष्ट नेताओं को ग्रुप-23 (जी-23) के नाम से संबोधित किया गया है। आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुस्लिम संगठन इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ कांग्रेस के गठबंधन का भी विरोध किया था। आईएसएफ का गठन कट्टरपंथी मुस्लिम नेता पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने किया है। फ्रंट ने कांग्रेस और वामदलों के साथ चुनावी गठबंधन किया है। इसके साथ ही राजस्थान से बात की जाए तो पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में भी कांग्रेस के टॉप 30 नेताओं में जगह पाई है। राजस्थान से सचिन पायलट के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी जगह दी गई है। अशोक गहलोत को छठे नंबर पर रखा गया है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, जो कि इन दिनों केवल विधायक हैं, इसके बावजूद पश्चिम बंगाल के चुनाव में उनको स्टार प्रचारक बनाया गया है जो काफी महत्वपूर्ण है। खासतौर से सचिन पायलट के समर्थकों के लिए खुशी की बात है कि कांग्रेस आलाकमान अभी भी सचिन पायलट को टॉप प्रायरिटी में रखता है। हालांकि, राजस्थान में भी संभव है मार्च के अंत में या फिर अप्रैल में चुनाव होना है। 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सचिन पायलट को पश्चिम बंगाल के साथ ही राजस्थान में भी काम में लिया जाएगा, लेकिन पश्चिम बंगाल के साथ पांच राज्य में चुनाव हो रहे हैं, जहां पर सचिन पायलट को चुनाव प्रचार के लिए उतारा गया है। आनंद शर्मा ने आईएसएफ के साथ गठबंधन को कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ बताया था। इसके लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की आलोचना भी की थी। इस आलोचना के उत्तर में चौधरी ने कहा था कि चुनाव गठबंधन का फैसला राज्य स्तर पर नहीं बल्कि केंद्रीय नेतृत्व की जानकारी व अनुमति से हुआ है। चौधरी ने आनंद शर्मा और अन्य असंतुष्ट नेताओं की आलोचना करते हुए कहा था कि चुनावों के मौके पर ये नेता पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *