बीकानेर। बीकानेर सहित राज्यभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी हो गई है। बीकानेर में शनिवार को पेट्रोल 99.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.55 रुपए हो गया है। इन 13 दिनों में पेट्रोल 4.21 रुपए और डीजल 4.47 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। कांग्रेस पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है।

पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से बढ़ाई गई दरों के अनुसार शनिवार को पेट्रोल 41 पैसे प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। यानी अब जल्द ही बीकानेर में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट लगाया हुआ है। यह वैट देश में सबसे ज्यादा है। राज्य के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि राज्य में भी पड़ोसी राज्यों की तरह वैट की दरें निर्धारित कर दी जाएं तो यहां भी पेट्रोल व डीजल की दरें 8 से 10 रुपए प्रति लीटर कम हो सकती हैं। हालांकि, पिछले दिनों राज्य सरकार ने 2 प्रतिशत वैट कम किया थ, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पेट्रोल पर 12 और डीजल पर 10 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया था। इसमें से सिर्फ 2 प्रतिशत वैट ही कम किया गया। इसे लेकर राज्य की जनता में रोष है।