इस दिन से शिक्षक भर्ती के लिये करना होगा आवेदन

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर में हो रही टीचर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला बुधवार से शुरू हो जाएगा। ग्रेड थर्ड टीचर्स के करीब 48 हजार पदों पर हो रही इस भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में सिर्फ रीट पास हो चुके केंडिडेट्स ही हिस्सा ले सकेंगे। खास बात ये है कि भर्ती परीक्षा के बाद चयनित अभ्यार्थी को उनकी मेरिट के आधार पर जिला आवंटित किया जाएगा। अगर मेरिट में टॉप पर है तो इच्छा अनुसार जिला आवंटित किया जाएगा, जबकि कम अंकों वाले अभ्यार्थी को प्रदेश के डार्क जोन वाले जिलों में नौकरी करनी होगी।शिक्षा विभाग के मुताबिक इस बार अधिक रिक्त पदों वाले जिलों में आवेदन करने से ही नौकरी नहीं मिलने वाली है। स्टेट मेरिट बनने के कारण अभ्यार्थी अपनी लिस्ट देगा, मेरिट में नंबर आने पर उस जिले में पोस्टिंग मिल जाएगी। अगर उस जिले की मेरिट में नंबर नहीं आ रहा है तो दूसरे जिले में पोस्टिंग दी जाएगी। इस समय प्रदेश के दस जिले ट्रांसफर के लिहाज से प्रतिबंधित है। इनमें बीकानेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, सिरोही, बारां और जैसलमेर जिले प्रमुख है।
रीट अंकों के आधार पर आवेदन
इस बार रीट में अंक के आधार पर ही अभ्यार्थी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थी को साठ प्रतिशत, एसटी अभ्यार्थी को 55, एसटी टीएसपी को 36,एससी-ओबीसी को 55, एमबीसी-इडब्ल्यूएस को 55 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। इसी तरह विधवा-परित्यक्ता को 50, भूतपर्वू सैनिक को 50, दिव्यांग को 40 और सहरिया जनजाति के अभ्यार्थी को 36 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता है।
ये भी कर सकेंगे आवेदन
लेवल वन में जिन अभ्यर्थियों ने रीट में निर्धारित अंक प्राप्त नहीं किए हैं लेकिन रीट 2021 में निर्धारित अंक प्राप्त किए हैं तो वो भी आवेदन कर सकते हैं।
हर वर्ग का अलग शुल्क
सामान्य श्रेणी के लिए अभ्यार्थी को साढ़े चार सौ रुपए शुल्क देना होगा। ओबीसी के लिए साढ़े तीन सौ रुपए शुल्क है। वहीं दिव्यांग व एससी-एसटी के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
कल से आवेदन शुरू
टीचर्स भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यार्थी 21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 19 जनवरी 23 तक आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन अभ्यार्थी अपने घर से भी कर सकता है और ई मित्र के यहां से भी कर सकता है। आमतौर पर किसी भी तरह की कमी से बचने के लिए केंडिडेट्स ई मित्र के यहां से आवेदन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *