
बीकानेर। देश और दुनियाभर में छोटीकाशी नाम से विख्यात धर्मनगरी बीकानेर में पितृपक्ष (श्राद्ध) में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन यहां गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में 14 से 28 सितम्बर तक होगा।
श्री श्री 1008 श्री महंत क्षमारामजी महाराज के श्रीमुख से होने वाली भागवत कथा की जानकारी देते हुए शिवरतन अग्रवाल (वृंदावन रीजेंसी), हनुमान अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (रुपचंद मोहनलाल), रुपचंद अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जगदीश चौधरी, पंकज सिंघानिया, गोपाल अग्रवाल सहित अनेक ने पत्रकारों को बताया कि कथास्थल पर आने के लिए सींथल, नापासर, गाढ़वाला, उदासर, तिलकनगर, व्यास कॉलोनी, आनंदाश्रम, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, देशनोक, पलाना, भीनासर, गंगाशहर, नोखा, नागौर से बसों की व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गयी है।
कथा का समय दोपहर सवा बारह से शाम सवा पांच बजे तक रखा गया है। अग्रवाल ने आह्वान किया है कि अपने-अपने पितरों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस भागवत कथा में सपरिवार-समित्र पधारकर कथा श्रवण का लाभ लें।