बीकानेर। जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में कार्मिकों की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा से मिलकर खाद्य पदार्थों की जांच में तीव्रता लाने के लिये पूर्व की भांति बीकानेर में निर्मित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में कर्मचारियों की नियुक्ति करवाकर शुरू करवाने पर परिचर्चा की। परिचर्चा में बताया गया कि बीकानेर में संभाग स्तर पर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला वर्ष 2000 तक कार्यरत थी। किन्तु राज्य सरकार द्वारा इसको बंद कर दिया गया था और वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर में जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला के लिये बिल्डिंग भी बनवा दी गई है। लेकिन कर्मचारियों के अभाव में इसको आज तक शुरू नहीं किया जा सका है। इसके कारण खाद्य पदार्थों की जो जांच पूर्व में 1 से 2 दिन में हो जाती थी और जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मिलावटी पदार्थों पर अंकुश की जानकारी रहती थी। परन्तु कर्मचारियों की नियुक्ति के आभाव में खाद्य पदार्थों के सेम्पल जयपुर भेजने पड़ रहे हैं। जिससे समय की अनावश्यक हानि के साथ ही पारदर्शिता का भी आभाव रहता है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला के लिये कर्मचारियों की नियुक्ति शुरू कर दी गई है और जल्द ही जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला को शुरू कर दिया जाएगा।