बीकानेर। फ्लोरल हॉस्पिटल की ओर से 27 मार्च रविवार को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी , दंत ,मनोरोग , फ़िज़ीओथेरपी व स्त्री चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होगा।
हॉस्पिटल के डॉ पंकज मोहता ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की बीमारियों की व स्त्री रोगों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी। इस शिविर में डा.शेखर भार्गव , डॉक्टर पंकज मोहता, डॉक्टर आरती काबरा व डॉक्टर नितिन सोनी व डॉक्टर ओमप्रकाश संगेलिया अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की फ़िज़ीओथेरपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉॅक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगाl मानसिक रोगों का उपचार बिना दवा काउन्सलिंग व साईकोथेरपी द्वारा होगा.
शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। डॉक्टर आरती काबरा की सेवाएँ सुबह 8 से 10 बजे तक व डॉक्टर शेखर भार्गव की सेवाएँ 10 से 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी। डॉक्टर नितिन सोनी की सेवाएँ 9 से 1 बजे तक उपलब्ध रहेगीl पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के लिए9461473156,7976728550 से सम्पर्क किया जा सकता है।