जयपुर। खुद को दिल्ली पुलिस का एक बड़ा अफसर बताकर एक युवक की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाए जाने का मामला सामने आया है। मुंबई से अजमेर तक सड़क मार्ग से पहुंचे युवक का नाम पुनीत सिंह चंडोक है। वह पत्नी और बच्चों के साथ दरगाह जियारत व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए अजमेर पहुंचा। पिछले 3 दिन से जिला पुलिस की ओर से पायलट वाहन और सशस्त्र जवान पुनीत की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे।

सीआईडी की स्पेशल टीम ने पुनित को आईडेंटिफाई किया तो हकीकत सामने आई। पुनित न तो कोई बड़ा अफसर है और ना ही सुरक्षा दिए जाने के लिए संबंधित विभागों से ईमेल या पत्र पुलिस को भेजे गए हैं। अजमेर की दरगाह पर पुलिस पुनित से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि पुनीत के साथ उसकी पत्नी हुमा और एक डेढ़ साल का बेटा है। हुमा के दो बेटे और हैं जो पहले पति से बताए जा रहे हैं।

कॉल व ईमेल करके ली सुरक्षा

खुफिया एजेंसी, जिला पुलिस और डीएसबी की संयुक्त पूछताछ में सामने आया कि पुनित स्टेट कंट्रोल रूम में कॉल और ईमेल करके सुरक्षा प्राप्त करते आ रहा है। वह कॉल करके कहता था कि दिल्ली पुलिस के बड़े अफसर आ रहे हैं, जिन्हें एमएचए की ओर से वाई सिक्योरिटी मिली हुई है। यात्रा का अरेंजमेंट करें। संबंधित पुलिस ने बगैर वेरीफाई के सुरक्षा मुुहैया करा दी।

इसलिए मिल गई सुरक्षा

अजमेर पहुंचने में पुनित चार जिलों से गुजरा। स्टेट कंट्रोल रूम से चारों जिला मुख्यालय पर पुलिस को सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश थे, इसलिए किसी ने भी वेरीफाई नहीं किया। अजमेर में पुनीत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 7 मार्च को पहुंचा था। वह तीन दिन से पायलट वाहन व सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के साथ तीन दिनों से घूम रहा था।

यह बताया कार्यक्रम

जिला पुलिस को जो पत्र पुनित ने मेल किया इसमें 7 मार्च को सुबह 10:15 बजे मुंबई से राजस्थान स्टेट बॉर्डर पहुंचने का समय बताया गया है। MH 46-AJ5151 नंबर की लग्जरी कार का चालक सैयद सिद्दीकी यूसूफ खान पाया गया है। दोपहर 2:30 बजे मानसिंह पैलेस और 17:30 बजे अजमेर शरीफ जियारत करने का समय, रात्रि विश्राम होटल मानसिंह में करने की जानकारी दी गई है। इसी तरह 8 मार्च को स्थानीय लोगों से मुलाकात और फिर से दरगाह जियारत की जानकारी है, जबकि 9 मार्च को फिर से दरगाह जियारत का समय दिया गया है। 10 मार्च को पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर और शाम को दरगाह जियारत, 11 मार्च व 12 मार्च को भी दरगाह जियारत और 13 मार्च को अजमेर से सड़क मार्ग से मुंबई रवानगी की जानकारी दी गई है।