एक मामला चार FIR दर्ज: दीवार निर्माण को लेकर हुआ था विवाद, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने; कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने और अभद्रता करने के मामले हुए दर्ज

भुट्‌टा चौराहे पर पिछले दिनों हुए विवाद में तैनात पुलिस। फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

बीकानेर में पिछले दिनों भुट्‌टा चौराहे पर एक निर्माण को लेकर हुआ विवाद वैसे तो शांत हो गया, लेकिन जिला प्रशासन ने हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास पर चार FIR दर्ज कर दी है। चौथा मामला सदर थाने में उपखंड अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक की ओर से दर्ज करवाया गया है। इन चारों मामलों की अलग अलग जांच शुरू हो गई है।

इसमें सबसे पहले एक मामला दूसरे पक्ष ने दर्ज कराया था, जबकि एक अन्य मामला सदर थानाधिकारी की ओर से दर्ज कराया गया था। इन दोनों मामलों में ही जेठानन्द व्यास पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया था। इसी मामले में जब कलेक्टर को ज्ञापन देने गए तब एक और मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में आरोप था कि कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर ज्ञापन देने पहुंचे। अब चौथा मामला SDM ऑफिस के कनिष्ठ सहायक सतपाल सिंह ने दर्ज कराया है। सतपाल ने आरोप लगाया है कि जेठानन्द व्यास ने भुट्‌टा चौराहे के पास प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्रता की। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक जेठानन्द व्यास के पक्ष से भी एक मामला दर्ज करवाया गया है। अब तक कुल पांच FIR दर्ज हो चुकी है।

क्या है मामला
दरअसल, गजनेर रोड पर एक दरगाह की चारदीवारी बनाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए थे। इन्हीं पक्षों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों को समझाबुझाकर भेज दिया गया था। वहां से हटाने के लिए प्रशासन को सामान्य बल प्रयोग भी करना पड़ा था।

पहली बार मामला
उधर, प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास का कहना है कि उन पर पहली बार कोई मामला दर्ज हुआ है। न तो राजकार्य में बाधा डाली गई। न ही किसी से अभद्रता की गई। इसके बाद भी मामले दर्ज किए गए हैं। जो गलत और झूठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *