खेलते-खेलते चार बच्चे हुवे गायब, पुलिस ने रातभर मशक्कत कर ढूंढ निकाला, पढ़े खबर

बीकानेर। गंगानगर रोड पर झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले चार बच्चे सोमवार शाम को गायब हो गए। रात को पुलिस को सूचना दी गई तो हडकंप मच गया। पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने के कांस्टेबल बच्चों को ढूंढने में लगे रहे। रातभर तो कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन सुबह ये बच्चे एक खराब हुई बस में फंंसे हुए मिल गए।

दरअसल, यह बच्चे सोमवार शाम छह बजे गायब हो गए थे। घर वाले इन्हें इधर-उधर ढूंढते रहे लेकिन कहीं नजर नहीं आये। रात करीब आठ बजे बीछवाल थाने को इस आशय की सूचना दी गई। जहां से मामला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा तक पहुंच गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद मौके पर पहुंची। चारों बच्चों के माता-पिता से बात करके इधर-उधर छानबीन की गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। एक जगह तक तो बच्चे नजर आ रहे थे लेकिन इस बार नहीं दिखे।

रात भर चले सर्च अभियान के बाद भी सफलता नहीं मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का दौरा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के साथ सीओ सदर पवन भदौरिया व थानाधिकारी मनोज शर्मा भी बच्चों को ढूंढने में लग गए। सुबह पुलिस ने एक-एक घर में छानबीन शुरू की। इसी दौरान एक खाली पड़े बाड़े में खड़ी बस से खट खट की आवाज सुनाई दी। एक पुलिसकर्मी ने अंदर कूदकर बस को देखा तो चारों बच्चे यहीं थे।

ऑटो लॉक हो गई थी बस

दरअसल, कम शाम को बच्चे खेलते खेलते इस बस में पहुंच तो गए लेकिन बाहर नहीं निकल सके। यह बस पुरानी थी लेकिन इसमें ऑटो लॉक था। बच्चों ने बस को खोलने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। ऐसे में राेते-रोते रात को बस में ही सो गए। सुबह उठकर फिर बस खोलने की काेशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इस पर जोर जोर से बस को खटखटाने लगे। इसी से पुलिसकर्मी ने उन्हें बचा लिया।

बंद बाड़े में कैसे पहुंचे ?

बच्चों ने बताया कि इस बाड़े के अंदर जाने के लिए टूटी हुई दीवार से गए थे। अंदर काफी देर तक खेलते भी रहे लेकिन बाहर नहीं निकल पाये। पुलिस को भी ये टूटी दीवार नजर नहीं आई, लेकिन बच्चों के लिए यह नियमित रास्ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *