जबरन घर में घुसे, गंदी-गंदी गालियां दी, छेड़छाड़ की

बीकानेर। अवैध रूप से घर में घुसकर गंदी-गंदी गालियां देने, मारपीट कर छेड़छाड़ करने दो अलग-अलग मामले सामने आये है। एक मामला नोखा तो दूसरा मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। नोखा पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि मान्याणा निवासी सिकंद उर्फ सिकला, बलराम, छगनाराम व संतोष 17 नवंबर की रात को 8:20 बजे उसके घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट की। आरोप है इन लोगों ने उसे गंदी-गंदी गालियां निकाली व बाल पकड़कर घसीटा तथा कपड़ों में हाथ डालकर छेड़छाड़ की। परिवादिया की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 341, 323, 452, 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं दूसरा मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां परिवादिया का आरोप है कि दांतिणा नागौर निवासी ओमप्रकाश पुत्र खींयाराम, भादला निवासी पाबूराम पुत्र चुनाराम व उसकी पत्नी प्रेमा एकराय होकर 20 नवम्बर दोपहर दो बजे उसके घर में घुस आये और उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट की व लज्जा भंग की। साथ ही घर का गेट भी तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 354, 427, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *