बीकानेर।
संकल्प नाट्य समिति द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी-शायर आनंद वि. आचार्य की स्मृति में त्रि-दिवसीय नाट्य समारोह ‘रंग-आनंद’ 19 फरवरी से शुरू होगा। 19 को सुधेश व्यास के निर्देशन में एवी कमल के लिखे नाटक ‘चार कोट’ का मंचन होगा। 20 को आनंद वि. आचार्य के नाटक ‘काया में काया’ का मंचन केशव गुप्ता के निर्देशन में होगा। समारोह का समापन मंजू रांकावत के नाटक ‘आखिरी पड़ाव’ से होगा। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक आचार्य ने बताया कि स्थानीय टाउन हॉल में होने वाले इस समारोह में प्रतिदिन एक नाट्य-प्रस्तुति होगी।
21 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के समापन दिवस पर रंग-आनंद अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 11000 रुपये की राशि वाला यह सम्मान रंग-योगदान के लिए हर साल एक रंगकर्मी को दिया जाएगा। पहला अवार्ड जोधपुर के रंगकर्मी आशीष देव चारण को दिया जाएगा।
आशीष देव चारण राजस्थान के युवा रंगकर्मी व निर्देशक है, जिन्होंने राजस्थानी रंगमंच की सक्रियता को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
प्रख्यात ‘रम्मत ग्रुप’ के माध्यम से लगातार रंग-प्रस्तुतियां देने वाले आशीष ने ‘मृगतृष्णा’, ‘लालहारडे- द वर्थी(worthy) डॉटर’,’बोल मेरी मछली कित्तो पानी’, ‘जमलीला’,’रियल विंग्स’,’म्हें राजा थे प्रजा’,’अक्षिति’, ‘उसने कहा था’, ‘सुनिधि’ आदि कई नाटकों का निर्देशन किया है। वर्तमान में आप बाल नाट्य आंदोलन में भी सक्रिय रूप से जुड़े है। 2015 में टाइम्स ऑफ इंडिया से बेस्ट ड्रामा टीचर का सम्मान से समादृत आशीष देव चारण ने कई प्रतिष्ठित उत्सवों में अपनी भूमिका अदा की है। जिनमे से ओलम्पिक भारत रंग महोत्सव, कोरस थिएटर फेस्टिवल, सेनेट्री बैन थिएटर फेस्टिवल आसाम, रंग संगम,वसंत नाट्य उत्सव मुम्बई, सेंट्रल हिंदी साहित्य अकादमी के सिल्वर जुबली उत्सव (महोत्सव),जयपुर विरासत उत्सव,राजस्थान संगीत अकादमी के थिएटर फेस्टिवल्स , ओम शिवपुरी थिएटर फेस्टिवल, मंच रंगमंच थिएटर फेस्टिवल,अमृतसर, टी एफ टी’स विंटर थिएटर फेस्टिवल आदि प्रमुख हैं।