बीकानेर. राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान (एसडीआरएफ) की ओर से आपदा बचाव का प्रदर्शन (मॉकड्रिल) हुआ। जी कंपनी राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान पुलिस बीकानेर की टीम ने स्कूली बच्चों को आपदा के समय किस तरह से खुद बचें और दूसरों को बचाएं, इसके गुर सिखाए। एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक में आयोजित कार्यक्रम में करीब 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी कमांडर किशनाराम ने बताया कि टीम ने सबसे पहले भूकंप आने, गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उत्पन्न हालातों से किस तरह लोगों को बचाएं, इसका डेमो दिखाया। कार्यक्रम में एसडीआरएफ के जवानों ने बहुमंजिला इमारत में आग लगने पर व्यक्तियों को सुरक्षित कैसे निकालें, इसके लिए रस्सी पर प्रभावित व्यक्तियों को उतारना, बेहोश व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लिटाकर उतारने का लाइव प्रदर्शन किया। सड़क दुर्घटना में घायल के किसी अंग से बहते खून को रोकने के चार तरीके बताए। मंगलवार को कोलायत में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। तालाब में डूबते व्यक्ति को किस तरह बचाएं, इसका डेमो करके दिखाया।

गीले टाट का प्रयोग करें
सिलेंडर में आग कई तरह से लगती है। कभी रेगुलेटर में खराबी से, तो कभी गैस पाइप में लीकेज से या कभी बंद करते समय थोड़ी बहुत गैस निकलते रहने से। अगर कभी सिलेंडर में आग लग जाए, तो उसे बुझाने के पहले यह जानना जरूरी है कि आग लग जाने पर हवा के विपरीत दिशा से अग्निशमन यंत्र द्वारा आग बुझाई जाती है। घर में अग्निशमन यंत्र न होने पर गीले टाट या मोटे कपड़े द्वारा आग के मुख्य केन्द्र बिन्दु पर जोर से डालकर आग बुझा सकते हैं।