सेना की जिप्सी पलटने से लगी आग, झुलसने से 3 जवानों की मौत, 5 गंभीर घायल

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में देर रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें यहां भारतीय सेना की एक जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद जिप्सी पलट गई और उसमें आग लग गई। इससे जिप्सी में सवार सेना के तीन जवानों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसा सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की 330 आरडी के पास बुधवार आधी रात करीब ढाई-तीन बजे के हुआ। यहां सेना की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। पलटने के बाद जिप्सी में भीषण आग लग गई। हादसे में जिप्सी में सवार सेना के 3 जवानों मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। सेना के ये जवान बठिंडा की 47-एडी यूनिट के बताए जा रहे हैं। ये सभी जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 3 जवान जिंदा जल चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांच गंभीर घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया। उनके साथ ही 3 मृत जवानों के पार्थिव शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जिप्सी में सवार तीन जवान घायल होकर बेहोश हो गये थे। वे जिप्सी में ही फंस गए थे। इससे वे उसमें जिंदा जल गये। मृतकों में एक सेना का सुबेदार बताया जा रहा है। वहीं अन्य दो सेना के जवान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *