दुर्गादास सर्किल पर खड़े ट्रक के केबिन में लगी आग

बीकानेर। शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के दुर्गादास सर्किल आर्मी गेट के पास खड़े एक ट्रक में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। जिससे एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि काबू नहीं हो रही थी। उसके बाद पुलिस व दमकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीतीरात को एक ट्रक आर्मी कैंट में सामान लेकर पहुंचा था। खाली होने के बाद वापस जाने के लिए नो एंट्री के खुलने के इंतजार में था। गुरुवार दोपहर ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना ट्रक पूरा जलकर राख हो जाता। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह आग केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *