फर्जी परीक्षार्थी पकड़ी

बीकानेर। अपनी सहेली के स्थान पर परीक्षा दे रही एक लड़की को पकड़ा गया है। जेएनवीसी पुलिस से मिली जानकाराी के अनुसार राजकीय नर्सिग स्कूल पीबीएम में एएनएम की प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक लड़की अपनी सहेली के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गई और परीक्षा देनी भी शुरु कर दी बाद में पता चलने पर उसको पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि एसपी राजकीय नर्सिग स्कूल पीबीएम के प्राधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अभी स्कूल में एएनएम की मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष की चल रही है जिसमें रोल नंबर 00488 जो कि सम्पति पुत्री गणपत निवासी कुदसु एएनएम ट्रेर्निग सेंटर की लडकी परीक्षार्थी के नाम से था। लेकिन उनके स्थान पर सुनीता पुत्री ओमप्रकाश निवासी कुदसू लड़की परीक्षा देने पहुंच गई। बाद में जांच के दौरान सम्पति के स्थान पर सुनीता फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़ा है। पुलिस ने प्राधानाचार्य की रिपोर्ट पर दोनों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सुषमा को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *