बीकानेर। राजस्थान यूथ क्लब अपने 14 वें जिलास्तर प्रतिभा सम्मान समारोह में आज 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले 250 छात्र एवं छात्राओं का सम्मान बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में किया । सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान एक प्रसंसनीय पहल है ।
विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इन छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की है उससे समाज ही नहीं पूरा जिला भी खुद को गोरवान्वित महसूस करता है । जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उन सभी गुरुजनों एवं माताओं व पिताओं का धन्यवाद दिया जिन्होंने इन बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देकर पूरे जिले का नाम रोशन करने की और अग्रसर किया ।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बच्चों के साथ पधारे अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वे अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ साथ अन्य खेलों की तरफ भी और प्रोत्साहित करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त एस.के. शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पढाई के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी आवश्यक है जो आगे जाकर बच्चों के भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा ।