पापड़ कारखाने चालू होने से मिलेगा रोजगार, दिया ज्ञापन, पढ़े

बीकानेर । जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र सदस्य रमेश अग्रवाल एवं  बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल उपाध्यक्ष विष्णु पुरी ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिलकर शहरी क्षेत्र के पापड़ के छोटे कारखानों को चालू करवाने का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर शहर व आसपास के क्षेत्र में पापड़ उत्पाद के सेंकडों उद्योग संचालित है, लेकिन लोकडाऊन की वजह से पापड़ उत्पादन से जुड़े सभी उद्योग धंधे पिछले लगभग 2 माह से बंद पड़े हैं | पापड़ उद्योग से पापड़ बेलने वाली सेंकडों महिलाओं, कारखाने में काम करने वाले सेंकडों मजदूरों व लघु व्यवसाइयों की आजीविका चलती है, लेकिन पापड़ व्यवसाय बंद होने से इनके रोजगार के साधन बंद हो गए हैं | अगर शीघ्र ही पापड़ उत्पादन के कारखानों में कार्य शुरू नहीं हुआ तो पापड़ बेलने वाली सेंकडों महिलाओं, कारखाने में काम करने वाले सेंकडों मजदूरों व लघु व्यवसाइयों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगेगा तथा आजीविका चलाने में काफी दिक्कतें आने लगेगी | शहरी क्षेत्र के पापड़ उत्पादन के कारखानों को आवश्यक सरकारी नियमानुसार चालू करवाया जाए ताकि इस लघु उद्योग का अस्तित्व बना रहे | इस पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शीघ्र ही शहरी क्षेत्र के पापड़ के कारखाने शुरू करवाने का आश्वासन दिया ।बीकानेर की पहचान बन चुके पापड़, नमकीन उद्योग से जुड़े हुए बीकानेर पापड़ उद्योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने व्यवसायी गोपाल अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक बोबरवाल के साथ जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम से मुलाकात की। आचार्य ने जिला कलेक्टर से कहा कि लॉकडाउन के चलते पापड़ व्यवसाय की लघु उद्योग इकाइयां बंद पड़ी है जिससे ना सिर्फ बीकानेर की जनता पापड़ के जायके से वंचित रह रही है अपितु इस लघु उद्योग से जुड़े हुए हजारों परिवार बेरोजगार हो गए हैं।
व्यवसायी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पापड़ का निर्माण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का और बाकी सभी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा।साथ ही भाजपा नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने के.ई.एम.रोड ओर फड़ बाजार के व्यवसायियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर से के.ई.एम रोड और फड़ बाजार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी शीघ्र शुरू करवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *