पड़ौसियों के विवाद में बुजुर्ग की हत्या : धारदार हथियार से किया वार, परिवार के लोग ले गए अस्पताल, ममला दर्ज

श्रीगंगानगर, जिले के घड़साना इलाके के गांव 281 हैड में रविवार रात दो पड़ौसियों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक परिवार के कुछ लोगों ने पड़ौसी बुजुर्ग पर तेजधार हथियार से हमला ही कर दिया। हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। उसे रात को घड़साना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार के लोगों ने पड़ौसी, उसके दो बेटों, पत्नी और बेटी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इन लोगों का कहना था कि पड़ौसी परिवार के तीन लोगों ने बुजुर्ग पर हमला किया। जबकि परिवार की महिलाओं ने इसमें उनका सहयोग किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को राउंड अप किया है।

ये था मामला
घड़साना इलाके के गांव 281 हैड और इसके आसपास के इलाके में सोमवार को बरसात आई थी। इसके बाद इलाके में घरों में पानी का भराव रोकने के लिए गांव के दीवानसिंह ( 60 ) ने अपने घर के बाहर दीवार के साथ मिट्‌टी जमानी शुरू कर दी। वह अपने घर की दीवार के बराबर मिट्टी जमा रहा था, जिससे कि बरसात आने की स्थित में पानी उसके घर में नहीं आए। वह अभी मिट्‌टी जमा ही रहा था कि पड़ौसी ने इस पर आपत्ति जताई। पड़ौसी का कहना था कि अगर उसके घर के आसपास से मिट्‌टी हटाई गई तो बरसाती पानी उसके घर में आ सकता है। मना करने पर भी दीवानसिंह के नहीं मानने पर पड़ौसी के दो बेटे भी बाहर निकल आए और दीवानसिंह से विवाद करने लगे। इसी दौरान बुजुर्ग के पड़ौसी और उसके दो बेटों ने गुस्से में दीवानसिंह पर हमला कर दिया। इन लोगों ने कुल्हाड़ी नुमा तेजधारदार हथियार से बुजर्ग के सिर और बाजू पर चोट मारी। इससे खून बहने लगा।

आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ कर आए
घर के बाहर झगड़ा होता देख परिवार के लोग दौड़कर आए। उन्होंने घायल दीवानसिंह को संभाला। उसके सिर और बाजू से खून बह रहा था। परिजन उसे लेकर घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां रात को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद शाव घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता और दो पुत्रों को घटना के कुछ देर बाद ही राउंड अप कर लिया । उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों के बारेमें जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *