बीकानेर। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने निर्देश दिए कि शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर लगे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पर भी रोक रहेगी। शिक्षा विभाग के ऐसे कर्मचारी जो अन्य विभागों में कार्यव्यवस्था के लिए लगे हुए हैं लेकिन उनका वेतन शिक्षा विभाग की ओर से दिया जा रहा है, उन्हें तुरंत कार्यमुक्त करें। यदि ऐसा नहीं होता तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा।गोयल ने कहा है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अभी तक मूल पदस्थापना वाले स्थानों के लिए कार्यमुक्तनहीं किया गया है। शिक्षा विभाग के ऐसे कर्मचारी जो पंचायत चुनाव और अन्य विभागों में लगे हैं कई जिलों में उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है जबकि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह में ही समाप्त हो चुकी।गोयल ने गत माह स्कूलों और शिक्षा विभाग के अन्य कार्यालयों के अलावा सभी प्रतिनियुक्तियों को समाप्त कर दिया था। प्रतिनियुक्ति पर लगे कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त होकर मूल विभाग में उपस्थिति देने को कहा था। यह भी चेतावनी दी थी कि यदि किसी कर्मचारीने 21 दिसंबर तक कार्यमुक्त होकर हाजिरी नहीं दी तो दिसंबर का वेतन रोक दिया जाएगा।
गोयल के इन आदेशों पर तब निर्वाचन विभाग ने 31 दिसंबर तक रोक लगा दी थी क्योंकि कुछ जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के आम चुनाव होने थे। साथ ही 25 अन्य जिलों में नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव भी करवाए जाने थे। 31 दिसंबर के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भी प्रतिनियुक्ति पर लगे कर्मचारियों को कार्यमुक्त होकर मूल विभाग में आने के संबंध में निर्देश दिए लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ।