बीकानेर की सीमा से सटे पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह आए भूकंप के बाद बीकानेर में हडकंप मच गया। सुबह आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप दरअसल, पाकिस्तान में आया था लेकिन अफवाह ये फैली की बीकानेर में भूकंप आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के नाम से यह प्रसारित किया गया कि बीकानेर में भूकंप का झटका आया है, जबकि हकीकत यह थी कि इस साइट ने बीकानेर में भूकंप होने की नहीं बल्कि बीकानेर से 420 किलोमीटर नार्थ-वेस्ट में भूकंप आने की पुष्टि की थी। यह क्षेत्र पाकिस्तान के भी अंतिम छोर पर है। जिसका बीकानेर सहित भारत के किसी भी हिस्से पर कोई असर देखने को नहीं मिला। NCS ने भी अपनी साइट पर ये ही बताया कि भूकंप पाकिस्तान में आया है और यह हिस्सा बीकानेर से 420 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर में भूकंप नहीं आने की पुष्टि की है। विभाग ने बताया कि बीकानेर सहित कहीं भी भूकंप का असर नहीं है। यह पाकिस्तान में आया है। उन्होंने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बीकानेर से 420 किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्र में 4.3 रिक्टर स्केल पर सुबह भूकंप दर्ज किया गया है।

छह दिन पहले आया था भूकंप

बीकानेर में छह दिन पहले भूकंप आया था, जिसकी मौसम विभाग ने पुष्टि की थी। तब बीकानेर के नार्थ में एक सौ पांच किलोमीटर पर इसका केंद्र था और गहराई महज छह किलोमीटर पर ही थी। इसके बाद भी बीकानेर में भूकंप का कोई खास असर देखने को नहीं मिला।