देवेन्द्रवाणी न्यूज़ बीकानेर। उधार लिये दस हजार रूपये नहीं देने पर एक युवक के साथ पाईप,डंडो से मारपीट के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के चार आरोपियों का कोटगेट थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गये युवकों में घड़सीसर निवासी 22 वर्षीय जहांगीर कोहरी,पिथरासर निवासी 19 वर्षीय पवन विश्नोई,घडसीसर निवासी 20 वर्षीय सांवरलाल विश्नोई, जंगला गोगलियान देसलसर निवासी 20 वर्षीय अंकीत ज्याणी को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसको लेकर मृतक के पिता ने कोटगेट थाने पर एक परिवाद दिया था कि 28 जुलाई की रात्रि को मेरे बड़े लडके पिंटू को जहांगीर कोहरी, अंकित, पवन व सावर मोटरसाईकिल पर लेकर गये थे अगले दिन सुबह तक पिंटू वापस नहीं आया कुछ देर बाद कोटगेट थाना से पुलिस आई जिन्होंने बताया कि पिंटू रोड नम्बर 07 पर अचेत अवस्था में मिला था जिसको होस्पीटल लेकर गये तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिस पर कोटगेट थाना में मर्ग दर्ज करवाई उसके बाद जहांगीर कोहरी, अंकित,पवन व सावर मेरे पास आए और कहा की हमने पिंटू के साथ पाईप, डंडो से मारपीट की थी जिसका एक वीडियो भी दिखाया। जिस पर कोटगेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। टीम द्वारा प्रकरण के आरोपीगण जहांगीर कोहरी, अंकित, पवन व सावर को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तो पाया कि मृतक पिंटू से जहांगीर कोहरी 10 हजार रुपये मांगता था। पिंटू द्वारा रुपये नहीं देने पर जहांगीर कोहरी ने अपने साथियों पवन,अंकित व सावर के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर पार्टी का बहाना बनाकर पिन्टू को जेके वूलन मील से अपने साथ घडसीसर रोही में ले जाकर हाथ व पैर बांधकर पाईप, डंडों व थाप मुक्कों से मारपीट की जिससे पिंटू की मृत्यु हो गई जिस पर चारों आरोपीगणों ने घबरा कर मृतक पिंटू की लाश रोड़ नम्बर 07 पर रात्री के समय पटक कर भाग गये ।