रा.बा.उ.मा. लक्ष्मीनाथ घाटी विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव, व्यास व जोशी हुए सम्मानित

देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय लक्ष्मीनाथ घाटी विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे। कार्यक्रम में विधालय विकास एवं प्रबंधन समिति में शामिल विधायक प्रतिनिधि विजय नृसिंहम व्यास व गिरिराज जोशी का सम्मान किया गया साथ ही विधालय विकास में वित्तीय सहयोग करने वाले भामाशाह वार्ड पार्षद किशोर आचार्य, समाजसेवी कैलाश भार्गव , अध्यक्ष विश्वकर्मा ट्रस्ट पवन मांकड़ , उपाध्यक्ष लालचंद सुथार , समाजसेवी अकबर अली खादी, समाजसेवी कालू कमाल, भूतपूर्व शिक्षिका नीरज राठौड़ का सम्मान किया गया । इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास ने उतम संस्कारों एवं देश प्रेम की भावना के विकास के साथ शिक्षा प्राप्त करने पर बल दिया साथ ही प्रत्येक समाज को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की बात कही । प्रधानाचार्य सरोज सोलंकी ने विधायक व्यास व समस्त आगंतुकों का समस्त शाला परिवार की तरफ से आभार जताया। इस कार्यक्रम मे हसन अली टाक वार्ड पार्षद 61 , अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद, सुनील बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी मानिटरिंग, रवि आचार्य प्रदेश मंत्री शिक्षक संघ राष्ट्रीय, प्रधानाचार्य व नोडल मूलचंद मोहता राजेश गोस्वामी, भगवान अग्रवाल, रामनारायण राठौड़ , भरतलाल भादाणी , बजरंग आचार्य, नमोनारायण , चन्द्रशेखर कच्छावा, राधेश्याम गहलोत , आदी ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *