नशे मे धुत युवक बाइक सहित कार से भिडे, कार चालक के आई गंभीर चोटे

बीकानेर। शहर के गोगागेट क्षेत्र में रहने वाले एक कार के आगे शराब पीए हुए तीन युवक कार में जा भिड़े जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक हिमांशु जैन पुत्र रामप्रकाश जैन निवासी गोगागेट के गंभीर चोटे आई है। हिमांशु ने इस मामले को लेकर राजलदेसर थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि 13 फरवरी को निजी कार्य हेतु बीकानेर से जयपुर जा रहा था तभी राजलदेसर से रतनगढ़ की तरफ जाते समय पुलिया के ऊपर भरपालसर फांटा पर तीन युवक जो एक ही मोटरसाइकि नंबर आरजे 44एसबी 6571 पर सवार थे जो बुरी तरह से नशे की हालात में थे उन्होंने लापरवाही व तेज गति से बाइक चलाते हुए कार को टक्कर मारी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मेरे को भी गंभीर चोटे आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *